“हरि अनंत हरि कथा अनंता” में आज हम लोगो ने सिंधी भाषा, क्षेत्र और उनकी धार्मिक मान्यताओं की विषय में जाना. यह एक सुखद आश्चर्य ही था की सिंधी धार्मिक मान्यताओं का कितना विस्तार है, जिससे हम लोग अब तक अनभिज्ञ थे. सिंधी समुदाय की धारणाओं का उद्गम, विभिन्न मार्ग और विचारधाराओ के विषय में जानना, विशेष रूप से झूलेलाल जी के विषय में जानना आनंद दायक था. आज की श्रंखला ने हमारे ज्ञान को एक नया आयाम दिया जो ईश्वर की कृपा के कारण ही संभव हो सका.
हमारे प्रिय भ्राता विकास जी @Vikas Jain Mandir , भाभी जी और कई सहयोगियों ने बहुत सुबह आकर अपने प्रेम, श्रद्धा, प्रसन्नता, विशाल हृदयता और सहजता के साथ बनाए गए प्रसाद ने सोने पे सुहागा का काम करा. साथ ही साथ @Yashodeep Mandir जी @Akhilesh जी और बहुत से लोगो ने निःस्वार्थ भाव से यह सुनिश्चित करा कि मंदिर बंद होने पर कोई कार्य बाकी न रह जाए. आप सभी लोग निश्चय ही हमारे प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.
हमारी राम कथा अब धीरे धीरे चित्रकूट से आगे दंडकारण्य क्षेत्र में पहुंच रही है. हमारे भ्राता @Umesh Dwivedi जी अगले रविवार को हमको भगवान राम की दंडकारण्य यात्रा और छत्तीसगढ़ी भाषा व क्षेत्र से परिचित करवाएंगे.
उस परमपिता से प्रार्थना है की वह ऐसी ही कृपा और आनंद की वर्षा करते रहे.
आपका मंदिर परिवार.
Rohit Joshi
· 13 February 2023 at 09:19
वास्तव मे मंदिर आए भक्त जनो का भक्तिभाव एवं निस्वार्थ सेवा देख कर बहुत आश्चर्य एवं आनंद की अनूभूति प्राप्त होती है। मंदिर मे भगवत सेवा की यह धारा अविरल चलती रहे । 🙏
2 Comments
Mandir Admin · 12 February 2023 at 21:06
“हरि अनंत हरि कथा अनंता” में आज हम लोगो ने सिंधी भाषा, क्षेत्र और उनकी धार्मिक मान्यताओं की विषय में जाना. यह एक सुखद आश्चर्य ही था की सिंधी धार्मिक मान्यताओं का कितना विस्तार है, जिससे हम लोग अब तक अनभिज्ञ थे. सिंधी समुदाय की धारणाओं का उद्गम, विभिन्न मार्ग और विचारधाराओ के विषय में जानना, विशेष रूप से झूलेलाल जी के विषय में जानना आनंद दायक था. आज की श्रंखला ने हमारे ज्ञान को एक नया आयाम दिया जो ईश्वर की कृपा के कारण ही संभव हो सका.
हमारे प्रिय भ्राता विकास जी @Vikas Jain Mandir , भाभी जी और कई सहयोगियों ने बहुत सुबह आकर अपने प्रेम, श्रद्धा, प्रसन्नता, विशाल हृदयता और सहजता के साथ बनाए गए प्रसाद ने सोने पे सुहागा का काम करा. साथ ही साथ @Yashodeep Mandir जी @Akhilesh जी और बहुत से लोगो ने निःस्वार्थ भाव से यह सुनिश्चित करा कि मंदिर बंद होने पर कोई कार्य बाकी न रह जाए. आप सभी लोग निश्चय ही हमारे प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.
हमारी राम कथा अब धीरे धीरे चित्रकूट से आगे दंडकारण्य क्षेत्र में पहुंच रही है. हमारे भ्राता @Umesh Dwivedi जी अगले रविवार को हमको भगवान राम की दंडकारण्य यात्रा और छत्तीसगढ़ी भाषा व क्षेत्र से परिचित करवाएंगे.
उस परमपिता से प्रार्थना है की वह ऐसी ही कृपा और आनंद की वर्षा करते रहे.
आपका मंदिर परिवार.
Rohit Joshi · 13 February 2023 at 09:19
वास्तव मे मंदिर आए भक्त जनो का भक्तिभाव एवं निस्वार्थ सेवा देख कर बहुत आश्चर्य एवं आनंद की अनूभूति प्राप्त होती है। मंदिर मे भगवत सेवा की यह धारा अविरल चलती रहे । 🙏
Comments are closed.