Bal Pushp Vatika
Brief Information What: Special Sharadiya Bal Yog Shivir 2024Who: Shivir will be lead by an experienced and certified Yoga Teacher from Patanjali Yoga SansthanWhen: On 06.10.2024(Sunday), 13.10.2024(Sunday), 20.10.2024(Sunday)Time: From 10:00 – 11:00 HrsGoal: Introduce our Read more…
3 Comments
Mandir Admin · 14 January 2023 at 20:22
आभार श्रीमद्भगवद्गीता पाठ
चमत्कार क्या और कैसे होता है, ईश्वर की कृपा किस प्रकार होती है, इसका प्रत्यक्ष अनुभव हममे से बहुत लोगो ने आज मंदिर में करा होगा. उस अहैतुकी कृपा को शब्दों में बाँध पाना सामर्थ्य के बाहर है.
हमारे पास लगभग 35 श्रीमद्भगवद्गीता की प्रतियाँ थी जो कम पड़ गई थी. भगवान ने आज ऐसी कृपा करी की कई मिथक बिना प्रयास ही टूट गए. संस्कृत पढ़ना मुश्किल है, भगवद्गीता बहुत कठिन है, पूरी भगवद्गीता एक साथ पढ़ना बड़ा दुष्कर कार्य है. हम जैसे महा अनाड़ियों ने आज ये सारे मिथक टूटते देखे. हममे से किसी ने भी अपने जीवन में संपूर्ण गीता जी का पाठ एक साथ कभी नहीं करा था. सभी बिलकुल अनुभवहीन थे. ईश्वर ने आज हमसे ये न सिर्फ पूर्ण करवाया बल्कि सबसे मिलकर इतने सुन्दर स्वरबद्ध रूप से गवाया की जिसे सुनकर हर कोई कहेगा की ये तो महीनो की प्रैक्टिस से ही संभव हो सकता है.
सचमुच ईश्वर आप सब का रूप धरकर आए और स्वयं हमको गीता जी सुनकर चले गए. वो सभी धन्य है जो आज सम्मलित हो पाए.
आज का दिन और ईश्वर की कृपा का अनुभव हमारी स्मृति से कभी विस्मृत नहीं हो पायेगा.
आपका अपना मंदिर परिवार
Rohit Joshi · 15 January 2023 at 15:44
Very well said. Today is one of the very important milestone, since the establishment of our mandir in Stuttgart. That too without any expert planning and completely organized by all of us. For the first time complete Shrimadbhagwadgita (18 Chapters, 700 Shloks) has been recited by all of us together. Every participant has recited all 700 shloks. At end of path mandir enviournment was satvik and one can feel the presence of Lord Krishna’s energy . Participation rate of very enthusiastic and overwhelming. Thank you everyone for participating and making this year’s Makar shakranti special event memorable.
Ravi Agrawal · 16 January 2023 at 16:45
मैं मंदिर के आयोजन समिति का बहुत आभार प्रकट करना चाहूंगा. मकर संक्रांति के दिन श्रीमत भगवत गीता का पाठ करके बहुत अच्छा लगा. एक भारतवासी और हिन्दू होने के नाते मेरी इच्छा रहेगी की मैं और ज्यादा समय मंदिर मैं दे सकू. मुझे किसी भी तरह से मदद करने में खुशी होगी।
Comments are closed.