+++आभार: रामकथा एवं संकीर्तन 30.05.2024+++
सुंदरकांड में गोस्वामी जी लिखते है
“सुनु सुत तोहि उरिन मैं नाहीं। देखेउँ करि बिचार मन माहीं॥
पुनि पुनि कपिहि चितव सुरत्राता। लोचन नीर पुलक अति गाता॥”
हम लोगो की मनोदशा कुछ ऐसी ही है, बिना किसी प्रयास के ऐसी विलक्षण भगवदकृपा के उपकार से हम कभी उऋण नहीं हो सकते है. मन अब भी पुलकित रोमांचित और आनंदित है. हमारे रामजी की कृपा से हमारे मंदिर में एक से बढ़कर एक अविस्मरणीय आयोजन हो रहे है
वैसे तो संतो का आगमन ही अत्यधिक सुख और आनंद प्रदान करने वाला होता है पर हमारे रामजी के घर आए गुरुजन मंदिर से अति प्रसन्न होकर गए. उन्होंने सभी को अनेको अनेक आशीर्वाद भेजे है, विशेष रूप में बच्चो द्वारा प्रस्तुत की गई स्तुतियाँ और कलश यात्रा ने तो उनका मन मोह लिया था.
संतो के आगमन पर मंदिर में जो कुछ भी हो पाया वह आप सभी के अथक प्रयास, समर्पण और सेवा का ही परिणाम था. कितने ही लोग महीनो से तैयारियों में लगे रहे. हमारा मंदिर परिवार इतना प्यारा परिवार है की आप सभी चरण वंदन के योग्य है. यह हमारा सौभाग्य ही है कि इस परिवार में आप जैसे निःस्वार्थ प्रेमी है. आप सभी हमारे मंदिर परिवार का गौरव है.
हमारे साथी जल्द ही फोटो और वीडियो कोआप लोगो के साथ साझा करेंगे.
अपनी आनंद यात्रा को आगे बढ़ाते हुए जल्द ही हम लोग हमारे बच्चो की प्रिय लघु रामलीला 2.0 की तैयारियां प्रारम्भ करेंगे और रामजी से प्रार्थना करेंगे कि हम सभी के जीवन में यह आनंद निरंतर बना रहे.
आपका मंदिर परिवार



2 Comments

vedischekulturezentrum · 9 May 2024 at 21:22

Ram Katha Program: Support Management
There is one saying in Marathi “साधू-संत येती घरा । तोचि दिवाळी दसरा ।।” . Which means that visit of Sadhu/Saint is like Diwali and Dussehra.
Coming celebration of The Ram Katha & Sankirtan Program on 30.05.2024 cannot be organized without your active participation.
We need your supporting hands in all the activities. Please come forward and mark (Poll) your name in the activities where you want to extend your hand of support.

    Surendra Kumar Yadav · 21 May 2024 at 08:26

    Hello Ram Katha Program: Support Management,

    I am living in Munich and Me and my wife planning to attend The Ram Katha & Sankirtan Program on 30.05.2024.
    I can support in all the activities n regards to arrangement.

    Regards,
    Surendra Kumar Yadav
    +49 151 6878 1867

Comments are closed.