- भव्य श्री राम मंदिर स्थापना अमृत आनंदोत्सव निमंत्रण
- कार्यक्रम की रूपरेखा
- आनंद महोत्सव: सफाई, रंग रोगन और सौंदर्यीकरण सहयोग प्रार्थना
- Amritotsav Cleaning, Painting Participation
- Special Opening Hours (15-22 Jan. 2024)
- Mandir Program Details on 21.01.2024 (Sunday)
- Mandir Program Details on 22.01.2024 (Monday)
- Amritotsav Flower Decoration & 1008 Deep Prajwalan
- BAPS Swaminarayan Satsang Mandal: Ram Dhun & Bhajan
- 121 Shri Ram Bhajan
- Shri Ramcharitmanas (Sunday) 16th Maasparayan 21.01.2024 (10:30-11:30 Hrs.)
- Invitation: LaghuRamLeela2023 Prize Distribution Ceremony
- Information Posters
- Celebration Summary
भव्य श्री राम मंदिर स्थापना अमृत आनंदोत्सव निमंत्रण
इस धरा पर जितने भी लोग हिन्दू / सनातन धर्म में आस्था रखते है उन सभी के ह्रदय में भगवान श्री राम विशेष स्थान रखते है. हो भी क्यों न, उनके जैसे कोमल ह्रदय, करुणा के सागर, सरलता की पराकाष्ठा और मर्यादा का उच्चतम शिखर भला उनके अलावा और कौन स्थापित कर सकता है. आप स्वयं अपनी आँखे बंद करके एक बार सच्चे ह्रदय से राम… बोल कर तो देखिये, आप आश्चर्य करेंगे की कैसे आपके अंदर प्रेम, वात्सल्य, आनंद के अनेको स्रोत स्वतः ही फूट पड़ते है. हमारे प्यारे राम जी तो ऐसे ही है. भक्त वत्सल का नाम एक बार सच्चे ह्रदय से लेकर तो देखिये.
हम स्टुटगार्ट क्षेत्र के लोग कितने भाग्यशाली है कि यहाँ के गीबल मंदिर में ऐसे करुणा वत्सल भगवान राम जी की कथा, श्री रामचरितमानस मासपारायण के रूप में पिछले छः वर्षो से यहाँ के कण कण को निरंतर सुगन्धित, पुष्पित और पल्लवित कर रही है.
भगवान वाल्मीक जी द्वारा रचित श्री रामायण में ऐसा वर्णन मिलता है जब श्री राम जी त्रेता युग में 14 वर्षो के वनवास के बाद अपने घर लौटे तो लोगो ने दीपक जलाकर उनका अभिनन्दन करा था. विधर्मी आक्रांताओ के दमन के कारण हमारे राम जी को इस कलिकाल में एक बार फिर 500 से ज्यादा वर्षो का कठोर वनवास मिला जो आने वाले 22 जनवरी को समाप्त हो रहा है. सोचिये हमारे पूर्वजो का जीवन अपने राम जी को अपने घर में न देखकर कितनी पीड़ा बेबसी और वेदना होती होगी. बहुतो ने तो उम्मीद ही छोड़ दी होगी की श्री राम लला तो पुनः उनका स्थान वापस दिला सकेंगे. विश्वास ही नहीं हो रहा कि अपनी खुली आँखो से हम इस सुखद समय को देख पाएंगे. क्या हम सभी लोग मिलकर इस इतिहासिक पल के साक्षी बन और महा आनंदोत्सव में सम्मलित नहीं होंगे? हमारा मंदिर भी तो उन मर्यादा पुरुषोत्तम का अपना घर ही है. आए मिलकर हम सभी उनके घर में इस अभूतपूर्व महा महोत्सव को अमर बना दे. हम सब तो उन्ही राम जी के ही बच्चे है, हमें नहीं लगता है कि ऐसे अमृत उत्सव में सम्मलित होने से कोई भी सनातन धर्म में आस्था रखने वाला उनका पुत्र अपने आप को रोक पायेगा….
यदि संभव हो तो उस दिन आप लोग हमारे सुंदर सुंदर भारतीय परिधानों में मंदिर आए
कार्यक्रम की रूपरेखा
- 14.01.2024: महोत्सव शुभारम्भ – श्रीमद्भगवद्गीता सम्पूर्ण सामूहिक पाठ (More info……)
- 14.01.2024: अयोध्या में भगवान श्री राम के चरणों से आए अक्षत का वितरण (More info……)
- 14.01.2024 – 21.01.2024: श्री राम जी के घर (गीबल मंदिर) की सजावट और सौंदर्यीकरण
- 14.01.2024 – 21.01.2024: शुभारम्भ से स्थापना दिवस तक प्रतिदिन सायः ज्योत प्रज्जवलन एवं आरती
- 21.01.2024: 28.10.2023 को लघु राम लीला के रूप में राम कथा करने वाले मंदिर के पुष्प वाटिका के पुष्पों का पुरस्कार वितरण समारोह
- 21.01.2024: हमारे क्षेत्र में रहने वालो की तरफ से भव्य मंदिर के लिए श्री राम नाम जाप रुपी 125000 से लेकर 300000 ईटे
- 21.01.2024 – 22.01.2024: भक्त वत्सल के श्री चरणों में 21-22 की रात्रि का जागरण एवं भजन कीर्तन
- 21.01.2024: BAPS परिवार का सामूहिक राम-नाम जप
- 21.01.2024: सामूहिक नाम-रामायण पाठ
- 21.01.2024 – 22.01.2024: हर 20000 श्री राम नाम जाप रुपी ईटो को अर्पित करने के बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ
- 21.01.2024 – 22.01.2024: हर 100000 श्री राम नाम जाप रुपी ईटो के अर्पित करने के बाद श्री सुन्दर काण्ड का का पाठ
- 22.01.2024: सामूहिक श्री विष्णु सहस्त्रनाम पाठ
- 22.01.2024: अयोध्या में स्थापना के समय श्री राम रक्षा स्त्रोत का सामूहिक पाठ
- 22.01.2024: श्री सीता राम जी की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा का षोडशोपचार विधि से पंचामृत अभिषेक एवं पूजा
- 22.01.2024: हर परिवार की तरफ से भगवान जी के श्री चरणों में अक्षत अर्पण समारोह
- 22.01.2024: प्रातः मंगल महाआरती
- 22.01.2024: मंदिर प्रांगण में 1008 दीप प्रज्जवलन
- 22.01.2024: सुन्दर काण्ड पाठ
- 22.01.2024: संध्या पूजन
- 22.01.2024: संध्या महाआरती
- 22.01.2024: राम नाम रुपी अमृत वर्षा एवं प्रसाद
आनंद महोत्सव: सफाई, रंग रोगन और सौंदर्यीकरण सहयोग प्रार्थना
यह सोचकर ही मन रोमांचित हो जाता है कि हमारे मंदिर में आनंद महोत्सव शुरू होने में मात्र दो दिन ही शेष है, जब हमारे मंदिर में सम्पूर्ण भगवद्गीता पाठ के साथ अमृतोत्सव का श्री गणेश होगा और अगले नौ दिनों तक चलेगा.
इस महोत्सव को यादगार बनाने के लिए क्यों न हम सब मिलकर अपने भगवान के घर को साफ़ सुधरा कर, उनमे रंग रोगन करे और सजाए (रंगोली, लड़िया, पुष्प आदि)। हम जितने ज्यादा लोग होंगे कार्य उतना सुचारु और सुंदर रूप से हो पाएगा। आप में से जो भी लोग इस ऐतिहासिक और पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहते है वह आगे आए और हमसे संपर्क करे. सफाई का कार्य हम लोग आने वाले शनिवार से आरम्भ करेंगे (Saturday 13.01.2023)
यदि आप चाहे तो मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए आप लोग अपने घरो से सामान भी ला सकते है और कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सजावट का सामान वापस ले जा सकते है.
आप सबके सहयोग के बिना हम लोगो के लिए यह कार्य दुष्कर ही रहेगा. आइए और हम सब हाथो में हाथ मिलाकर अपने मंदिर को अयोध्या बना दे.
आप लोगो के आगे आने से हम लोगो में अनंत ऊर्जा का संचार होने लगेगा.
आपका मंदिर परिवार
Amritotsav Cleaning, Painting Participation
- Date: 13.01.2023 (Saturday)
- Cleaning & Painting
Time: 09:30 – 16:30 Hrs - Decoration
Time: 16:30 Onwards
Those who have registered themselves for cleaning and painting can join our hands tomorrow morning. You can contribute as per your availability and convenience.
नमस्ते,
आज 13.01.2024 को जिस तरह से हमारे मंदिर परिवार के भाई बहन और विशेष रूप से हमारी पुष्प वाटिका के बच्चे, मंदिर में एकत्रित होकर सफाई, रंगाई पुताई कर रहे थे वह अति अनुकरणीय है. आप सभी की उपस्थिति ने समस्त कार्यो को पारिवारिक आनंद के वातावरण में बदल दिया।
सभी लोगो ने जिस प्रेम, उत्साह और सौहार्द का परिचय दिया उसके आगे हम नतमस्तक है.
हमारे बच्चो का उच्च सेवा भाव, उत्साह और निश्छल भावना देखते ही बनती थी. उनको इतने प्रसन्नचित्त भाव से सेवा करते देख स्वयं से प्रश्न कर रहे थे कि क्या हम बड़ो के अंदर भी कभी वैसा निश्छल भाव से भगवान की सेवा कर पाने के लायक हो पाएंगे.
कल सुबह 14.01.2024 6:30 बजे से श्रीमद्भगवद्गीता के पाठ और हमारे आनंदोत्सव के श्रीगणेश में आप सभी का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.
हमारे भाई बहनो के इतने परिश्रम के बाद अब हम सबका उत्तरदायित्व है की अगले रविवार तक हमारे अपने भगवान के घर को मंत्र मुग्ध करने वाले सौंदर्य से सुसज्जित करे. सभी बहनो भाइयो से करबद्ध प्रार्थना है कि आप सब आगे आइये और इस ऐतिहासिक महोत्सव को अपने अपने विचारो और प्रयास से अविस्मरणीय बना दे.
आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हमारी क्रियात्मक बहनें और भाई आगे आएंगे और पुनः अपनी उपस्थिति और कार्यो से हमको आनंदित करेंगे.
आपका मंदिर परिवार
Special Opening Hours (15-22 Jan. 2024)
Mandir Program Details on 21.01.2024 (Sunday)
Mandir Program Details on 22.01.2024 (Monday)
Amritotsav Flower Decoration & 1008 Deep Prajwalan
- On 21st Jan. we are planning to decorate the home of our beloved Ramji(Giebel Mandir)with fresh flowers
- Be aware that usually on Saturday it is difficult to buy flowers
- If you are planning or wish to bring fresh flowers for flower decoration on 21.01.2024, please buy them on thursday or friday
- Please keep them at home in water and bring them early morning on Sunday as our program will begin at 10:30
- Flower decoration has to be completed before the program begins
- We are also planning to lit 1008 Deepaks on 22.01.2024
- We have already purchased around 600 clay deepaks
- You are also free to bring your own clay deepak and continue the counting after 600
- Your contribution can also be for Ghee requirement for deepaks
- It is a beautiful opportunity to encourage each family who has faith in RamJi and living in Stuttgart region , to lit some deepaks and witness yourself this historical event
- If you do not have clay deepaks at home and still want to lit deepak, feel free and do not hesitate to lit out of 600 purchased deepaks and contribute in deonation box as per your wish
Your Mandir Family
BAPS Swaminarayan Satsang Mandal: Ram Dhun & Bhajan
We share a deep spiritual bond with Swaminarayan Sansthan. Saints from the group often visit our Mandir, bless us generously, deliver discourses, guide, and enlighten us. As a close family, they are enthusiastically joining hands with us on this historic and proud moment. Their presence will surely enhance our bliss and joy during this Anandotsav.
121 Shri Ram Bhajan
The Anandotsav celebration is stirring deep emotions in all of us. On one hand, it is a proud moment for each of us, and on the other hand, everyone in our family is contemplating how they can creatively contribute to this historic event. In a unique way of celebrating this beautiful time, with the incredible contribution of all of you, we have compiled 121 Shri Ram Bhajans in various languages. We will be singing them all in front of our Shri Ram Ji during the Jagran on the night of January 21-22.
You are all heartily invited and welcome to join us in this distinctive Jagran and sing Ram-Naam not only in Hindi but also in other regional languages. This includes a diverse range from the literary works of Saint Shri Tulsidas Ji, Bhojpuri, Marathi, Maithili, Rajasthani, Punjabi, Folk, to Kannada Bhajans.
Shri Ramcharitmanas (Sunday) 16th Maasparayan 21.01.2024 (10:30-11:30 Hrs.)
कितना सूंदर संयोग है कि एक तरफ साकेत नगरी में हमारे अतिप्रिय भगवान राम जी का स्थापना दिवस समारोह चल रहा है तो दूसरी तरफ हमारे मंदिर के श्रीरामचरितमानस के मासपारायण में अत्यंत मार्मिक केवट जी का प्रसंग आ रहा है जिसमे भगवान उनके पास आते है.
ऐसे पवित्र संयोग पर क्यों न हम सभी लोग भी आर्त भाव से उनको पुकारे और बुलाए कि हे प्रभु, जैसे आपने माँ अहिल्या का उद्धार किया था, जैसे आपने माँ शबरी को कृतार्थ किया था, केवट जी की नौका तो भवसागर से पार किया था, गिद्धराज जटायु जी का कल्याण किया था वैसे ही आपके बच्चे आपके ही घर गीबल मंदिर में आपका इंतज़ार कर रहे है. आप आइये और हम दीन हीन पर अपने प्रेम भरे हाथो से दुलार कीजिए. जब रामजी आएंगे तो क्या आप साथ नहीं होंगे?
“मेरी झोपडी के भाग आज जग जायेंगे राम आयेंगे”
Invitation: LaghuRamLeela2023 Prize Distribution Ceremony
On October 28th, 2023, our organization hosted LaghuRamLeela23 with our Bal Vatika kids. The experience was overwhelming and will remain in our minds for a long time. The participation of CGI Munich Shri. Mohit Kumar Ji and his blessings for our kids was like a special crown for our kids.
The enthusiasm, performance, and learning with the kids exceeded our expectations. In fact, the kids have raised the bar much higher. The cooperation and support of each and every elder in the organizing team were exceptional.
The impact of LaghuRamLeela23 can still be felt by many families in various ways, such as playing RamLeela at home with siblings/toys, discussing about Ram Ji, or watching Ramayan on YouTube. All these groundbreaking changes show the true blessings of our Ram Ji.
To appreciate and encourage the efforts of our beautiful kids, which other day can be better than the Sthapna-Diwas Anandotsav Festival in our Mandir on January 21, 2024? We see this LaghuRamLeela23 as the sthapna diwas of Ram Ji in the pure hearts of our kids.
As a token of our encouragement and appreciation, all participating kids will be awarded with a certificate and a medal. All parents of participating kids are requested to bring their kids to the Mandir with their Bal-Vatika Bag and dedicatedly earned T-Shirts (If your child has still not earned them, bring them in traditional clothes).
Date: January 21, 2024
Time: 11:30-12:30 Hrs
Place: Vedische Kultur Zentrum e.V., Kreuzotterweg 2, 70499 Stuttgart
Who can join: Anyone
Other important instructions:
- Please try to be on time as the day is packed with many programs, and we cannot afford to delay this program.
- Respect all the guidelines given to you.
- One team will be taking care of video and still pictures, which will be shared with all. Please do not use your mobiles for taking pictures or videos.
- If possible, keep your mobile in flight mode or in silent mode during the program.
- We have very limited space, and our team will do their best to make you feel comfortable, so please cooperate with them.
- If you will not be able to make it on this Sunday, please inform us. You can collect your kid’s certificate and medal later.
We are sure that you will respect the timing and cooperate with us to make this program memorable.
Stuttgart Mandir Pariwar
4 Comments
Mandir Family · 14 January 2024 at 23:15
नमस्ते,
आनंदोत्सव का पहला दिन 14.01.2024 बहुत ही आनंददायक रहा. इतनी ठण्ड के बावजूद सुबह छह बजे से हमारी बहने और भाई मंदिर आने लगे और उत्साहपूर्वक कार्यो में लग गए. देखते ही देखते भगवद्गीता पाठ के लिए बहुत से लोग एकत्रित हो गए.
श्रीमद्भगवद्गीता पाठ के आनंद को शब्दों में बाँध पाना संभव नहीं है. वह दिव्य शब्द अब भी कानो में गुंजायमान हो रहे है.इतने लोगो का एक साथ धाराप्रवाह संस्कृत के श्लोको का पढ़ते देखना और सुनना बड़ा ही मनमोहक था. मंदिर का कण कण ईश्वर के नाम से गुंजायमान हो रहा था. पढ़ने वालो का ऐसा सुन्दर और प्रवीण पाठन देखकर यकीन करना मुश्किल था कि कई लोग पहली बार पढ़ रहे थे. ईश्वर की कृपा के बिना यह संभव ही नहीं था.
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, अयोध्या से आए पवित्र हल्दी अक्षत रुपी निमंत्रण को लेने के लिए सबकी आतुरता में उनकी भगवान राम के प्रति आस्था और प्रेम के दर्शन हो रहे थे.
आप सभी का मंदिर आने के लिए धन्यवाद् और विश्वास है की पूरी उत्सव श्रंखला में आप लोग ऐसे ही साथ रहेंगे और उत्सव को आनंदमय बनाएंगे.
आपका मंदिर परिवार
Mandir Family · 15 January 2024 at 22:49
*+++दैनिक कार्य कलाप: 15.01.2024+*
जैसा कि आप लोगो को बताया गया है, श्री राम मंदिर स्थापना दिवस तक पूजा, अर्चना और आरती के लिए मंदिर प्रतिदिन सायः 18:30 – 19:30 बजे तक खुला रहेगा.
– आज 11 लोग मंदिर में दर्शनों के लिए आए।
– प्रेमियों ने श्री गणपति अथर्वशीर्षम, श्री हनुमान चालीसा का पाठ करा
– 2-3 भजनो के बाद अर्क दिया गया
– अंत में आरती और पुष्पांजलि के पश्चात सभा समाप्त हुई
– प्रयास करे की कल आप भी मंदिर आकर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करे
Mandir Family · 17 January 2024 at 09:46
+++दैनिक कार्य कलाप: 16.01.2024+
जैसा कि आप लोगो को बताया गया है, श्री राम मंदिर स्थापना दिवस तक पूजा, अर्चना और आरती के लिए मंदिर प्रतिदिन सायः 18:30 – 19:30 बजे तक खुला रहेगा.
– आज 11 लोग मंदिर में दर्शनों के लिए आए।
– प्रेमियों ने श्री गणपति अथर्वशीर्षम, श्री हनुमान चालीसा और श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करा
– 5-6 भजनो के बाद अर्क दिया गया
– अंत में आरती और पुष्पांजलि के पश्चात सभा समाप्त हुई
– प्रयास करे की कल आप भी मंदिर आकर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करे
Mandir Family · 17 January 2024 at 21:01
+++दैनिक कार्य कलाप: 17.01.2024+
जैसा कि आप लोगो को बताया गया है, श्री राम मंदिर स्थापना दिवस तक पूजा, अर्चना और आरती के लिए मंदिर प्रतिदिन सायः 18:30 – 19:30 बजे तक खुला रहेगा.
– आज 09 लोग मंदिर में दर्शनों के लिए आए।
– प्रेमियों ने श्री गणपति अथर्वशीर्षम, श्री हनुमान चालीसा और श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करा
– 4 भजनो के बाद अर्क दिया गया
– अंत में आरती और पुष्पांजलि के पश्चात सभा समाप्त हुई
– प्रयास करे की कल आप भी मंदिर आकर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करे
Comments are closed.