आभार: बाल वाटिका – लघु रामलीला 28.10.2023
हमारे ग्रंथो में प्रेय एवं श्रेय मार्गो का वर्णन आता है. प्रेय मार्ग ज्यादातर लोगो का प्रिय एवं आकर्षक मार्ग होता है, जिसमे शुरू में मार्ग सूंदर होता है और धीरे धीरे पथरीला और दुष्कर होता जाता है. इसके विपरीत श्रेय मार्ग शुरू में कांटो भरा होता है जिसमे कम ही लोग चलना चाहते है परन्तु आगे बढ़ने पर वह मार्ग सूंदर व सुहावना होने लगता है.
ऐसे ही हमारे मंदिर में श्री रामचरितमानस के रूप में एक श्रेय मार्ग की यात्रा लगभग पाँच वर्ष पूर्व शुरू हुई थी. शुरुआत में श्री रामचरितमानस को पढ़ने को चार लोगो का मिलना भी अति दुष्कर होता था. धीरे धीरे इस मार्ग पर और बंधू बांधव जुड़ते गए और यह कठिन मार्ग सुहावना होता जा रहा है. हर एक विशेष पड़ाव जैसे, अखंड श्री रामचरितमानस पाठ, श्री शिव रात्रि, फाग महोत्सव, भगवद्गीता पाठ, सहस्त्रधारा श्री महा रुद्राभिषेक, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, श्री गणपति महोत्सव पर लगता था कि यह आनंद की सीमा है परन्तु अगले उत्सव में लगता है की आनंद में और वृद्धि हो गई है. इसी श्रृंखला में बाल वाटिका की लघु रामलीला महोत्सव में तो लगने लगा कि यह तो साक्षात् परम आनंद की परिसीमा है.
हमारे मंदिर परिवार के छोटे छोटे बच्चो ने श्री राम लीला को जो मूर्त रूप दिया वह वास्तव में अति आनंददायी, अद्भुत एवं अविश्वसनीय है. जिन बच्चो ने न तो श्री राम लीला देखी न सुनी, उन्होंने कुछ ही हफ्तों में ऐसी प्रवीणता से प्रस्तुत कर हम सबको हतप्रभ एवं विस्मृत कर दिया. सचमुच इन सब बच्चो पर श्री राम जी की असीम कृपा है.
जिस प्रकार चित्रकूट में श्री राम जी की पर्णकुटी बनाने के लिए सभी देवी देवता आए थे वैसे ही लगता है हमारे इस गिलहरी प्रयास को पूर्ण करवाने देवता आप सभी का रूप धर कर आए और इस राम लीला को अविस्मरणीय बना गए.
शुरुआत में हमारा सिर्फ इतना सा उद्देश्य था कि मंदिर में श्री राम लीला के रूप में एक छोटा सा प्रयोग करा जाए जिसमे हमारी बाल वाटिका के सभी बच्चे सम्मिलित होकर इसका स्वयं अनुभव करे. इसके आगे पता नहीं कब और कैसे सभी कार्य स्वतः ही होते चले गए और इसका स्वरुप इतना बड़ा हो गया. मंदिर में लगभग 146 लोगो ने इसमें भाग लिया और youtube पर भी 1100 से ज्यादा लोगो द्वारा देखा जा चुका है.
म्यूनिख से श्री मोहित भईया जी भी आ गए और श्री राम लीला के दिन तो हमारे बाल वाटिका के बच्चो ने ऐसी मोहिनी छोड़ी कि हम सभी अपलक मंत्रमुग्ध हो उसका रसपान करते रहे. श्री राम जी की कृपा और उनकी साक्षात् उपस्थिति के बिना यह संभव ही नहीं है.
“सो जानहु जेहु देव जनाई, जानत तुमहि तुमहि होई जाई” शायद ऐसे ही परमात्मा अपनी दिव्य उपस्थिति का एहसास कराते है.
इस दुष्कर कार्य को मूर्त रूप देने में एक दो नहीं आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है वर्ना यह तो लगभग असंभव ही था. आप सभी का किस प्रकार आभार व्यक्त करे यह समझ ही नहीं आ रहा है.
- वैसे तो बच्चो की लघु रामलीला मंदिर के youtube चैनल पर उपलब्ध है, पर शीघ्र ही हम लोग हर कथा का छोटा छोटा video तैयार कर आप सबके साथ सांझा करेंगे.
- हम लोगो ने जितनी भी तस्वीरें और वीडियो लिए है उनको भी आप सभी के साथ सांझा करेंगे.
- बच्चो की इस उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन को देखकर हमने यह निर्णय लिया है की दिसंबर में सभी सहभागी बच्चो को मंदिर की तरफ से मेडल और प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा
- प्रशस्तिपत्र और मेडल वितरण का दिन जल्द ही आपसे सांझा किया जायेगा.
परमात्मा से यही प्रार्थना है कि अपने इस आनंद गंगा के रस में जीवन की अंतिम सांस तक डुबोए रखे
आपका मंदिर परिवार
Final Day has arrived
नमस्ते,
आज अंततः वह दिन आ गया है जिसका हम सभी तो पिछले कई महीनो से इंतज़ार रहा है.
आज हमारे बाल वाटिका के बच्चे श्री राम जी के आगे उनकी ही लीला करेंगे. मंदिर में सीमित जगह होने की वजह से हम सभी को मंदिर में राम लीला दिखा नहीं पा रहे है. आपमें से वह लोग जो मंदिर नहीं आ पाएंगे उनके लिए हम लोग youtube पर लाइव प्रसारण करने का प्रयास करेंगे जिससे आप लोग भी घर बैठे हमारे बच्चो की प्रतिभा के प्रदर्शन का आनंद ले सके.
कार्यक्रम शरू होने के पहले व्हाट्सप्प ग्रुप पर लाइव प्रसारण का लिंक शेयर कर दिया जाएगा
परमात्मा से यही प्रार्थना है कि वह बच्चो पर अपनी अनंत कृपा बनाए रखे.
आपका अपना मंदिर परिवार
Invitation Notice
जैसा की आप में से कुछ लोगो को यह जानकारी है कि हमारे मंदिर में हमारे बच्चो की “बाल पुष्प वाटिका” और “बाल संस्कार वाटिका” के रूप में दो कक्षाएँ चलती है. हमने अपनी बल वाटिका के बच्चो से साथ मिलकर यह निश्चय करा है कि आने वाले शनिवार (28.10.2023) को 13:00 बजे से 15:30 तक हम लोग अपने मंदिर में अपने परम प्रिय भगवान श्री राम जी के आगे लघु राम लीला करेंगे.
क्योकि हमारे मंदिर में जगह बहुत ही सीमित है और उसमे से 33% स्थान स्टेज के लिए है, अतः मंदिर में चाह कर भी ज्यादा लोगो को आमंत्रित नहीं कर सकते है. प्रथम दृष्ट्या सिर्फ वही माता पिता मंदिर में आकर राम लीला देख सकते है जिनके बच्चे लघु राम लीला में भाग ले रहे है. यदि स्थान बचा तो कुछ और लोगो को भी अनुमति दी जा सकती है.
आप सब से विनम्र निवेदन है कि नीचे दिए लिंक पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर कर भेज दे.
ध्यान रहे श्री राम लीला देखने के इच्छुक सभी लोगो को यह फॉर्म भरना अनिवार्य है. जिनके पास कन्फर्मेशन मेल आएगा वो ही शनिवार को रामलीला देखने मंदिर आए. उस दिन हम लोग किसी और को अंदर जाने की अनुमति नहीं दे पाएंगे.
कार्यक्रम से जुडी सभी जानकार आपको हमारे वेबपेज पर मिल जाएगी।
– रजिस्ट्रेशन 27.10.2023 को दोपहर बारह बजे बंद हो जायेगा
– राम लीला के दिन 13:00 बजे के बाद किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.
– राम लीला के दौरान धैर्य और शांति का प्रदर्शन करे. यह कार्यक्रम हमारा न होके हमारे प्यारे प्यारे बच्चो का है और कुछ बच्चे बहुत ही छोटे है, अतः अपने क्रिया कलापो और अनुशासनहीनता से उनके मनोबल और प्रदर्शन में बाधा पहुंचाने का किसी प्रकार भी प्रयत्न न करे.
– अनुशासन तोड़ने की दशा में हमारे बंधु आपको राम लीला कार्यक्रम से बाहर करने में विलम्ब नहीं करेंगे.
आपका बाल वाटिका परिवार
Program Information
As a part of the curriculum of our Bal Sanskar Vatika and Bal Pushp Vatika, On coming Saturday 28.10.2023 (Saturday) from 13:00 to 15:30 Hrs, our angels (Kids) are going to show Laghu Ram Leela to our beloved lord Bhagwan Shri Ram ji in our Mandir .
हमारे मंदिर की बाल संस्कार वाटिका और बाल पुष्प वाटिका के पाठ्यक्रम के एक अंग के रूप में, आने वाले शनिवार 28.10.2023 को 13:00 से 15:30 बजे तक, हमारे देव तुल्य बच्चे अपने परम प्रिय भगवान श्रीराम जी को उनकी ही राम लीला दिखाएंगे।
This program is exclusively for the Kids of Mandir’s Bal Vatika and their parents. If your kid is not a part of Mandir Bal Vatika you may still register for the event and might get entry depending upon available space.
यह कार्यक्रम बच्चो की मंदिर की गतिविधियों का एक भाग है इसलिए इसमें सिर्फ बच्चो के परिजन ही सम्मिलित हो सकते है. अगर आपका बच्चा लघु राम लीला में भाग नहीं ले रहा है, फिर भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है और स्थान रिक्त होने की स्थिति में आपको सम्मिलित होने का अवसर मिल सकता है.
Important: Please come to Mandir for Laghu Ram Leela, only if you get a confirmation from us, to avoid any disappointment or unnecessary hassle.
यदि आपके पास इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का कन्फर्मेशन मेल नहीं आया है तो कृपया आप मंदिर नहीं आए. मंदिर आकर अंदर न जा पाना आपके और हमारे लिए निश्चित रूप से दुखदायी होगा.
Remember it’s not a public event which is open to all. Also, on 28.10.2023 Mandir will not be open for regular darshan
ध्यान रहे यह एक जन कार्यक्रम नहीं है जो सबके लिए खुला है. 28.10.2023 को मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा.
Date of Event कार्यक्रम का दिन: 28.10.2023 Saturday
Time of Event समय: 13:00 to 15:30 Hrs.
Place स्थान: Vedische Kulturische Zentrum e.V.Kreuzotterweg 2, 70499 Stuttgart, Germany
Click and fill the Registration form
Important Guidelines for Participation
- Please respect the timing and come on time
- Self descipline of all of you will be the key for the smooth progression of program
- Since Mandir has very limited space and half of the space will be used as stage, we cannot allow all interested people
- We will be recording the event and will be published for all who could not participate
- As you have supported us in our past events, same patience, support and cooperation is expected from all of you
- If you are coming with small kids. Please take care of them and do not allow them to roam around
14 Comments
Kaushal Family · 29 October 2023 at 17:44
Jai shree ram
Every child has done really a great job in ram leela . 👏👏
Mandir Family · 29 October 2023 at 17:45
It was really great… I was not physically present there but was online throughout the Ram-Leela. Hats off to the kids. Their dialogue delivery was awesome. 👏🏻👏🏻🙏🙏🙏🙏
Bhagat Family · 29 October 2023 at 18:27
What I witnessed today was really remarkable. I myself never experienced RamLeela before today. So for me it was just mesmerising to see kids of diverse age coming together and deliver this out of the world, one time experience. I already watched it twice and still the trill is not dying out
Thanks to:
– all the kids for their dedication
– all the parents for their commitment
– the media team to capture this and bringing it live on YouTube
– the music team for all the background songs and dholak
– the kitchen team who were from the early morning
– to the costume and makeup team
– to all the team leaders for their tireless efforts
– and most importantly to Team, Richaji and Nishant ji for keeping all threads together
It was just more than worth all the many days and weekends that you all invested.
THANK YOU 🙏
Kaushal · 29 October 2023 at 18:31
🙏🏻Jai Sita Ram 🙏🏻
Everyone performed very well today. Vivek Ji and all team leaders did a great job and really put effort in the preperations. Special Thanks to all the Teams who organised everything for the Ram leela ….We are looking forward to see Ram Leela again next year 🙏🏻😊
Sethi Family · 29 October 2023 at 18:32
I watched todays Bal Ram Leela online but didn’t felt for a minute that I was not personally present with our mandir kids.Even though Hindi is not a common language for all but still the dialogue delivery from our mandir kids was at par.Even my 4 year old was excited and wanted to join in Bal Ram-leela through screen. Once again many congratulations to all volunteers involved and the parents of the kids.Your hard work and dedication paid off 🙏
Khetan Family · 29 October 2023 at 18:33
Amitji aapke jaise meine bhi apne jeevan ki ye pehli ramleela dekhi hai..
Aaj to swayam puri ram ki hi leela thi jo humare bachho ne waha Hume dikhai thi..
Warna itni bhashae, alag uumar, kad, kaathhi ke bachhe kaise as a Team itna sundar sama baandh sakte hai.. 😊
Har ek organiser, parents, bachhe ke chehre par jo santushthi wali muskurahat thi wo dekhte banrahi thi aaj 😊😊
Jai shri ram 😊🙏🏻
Team nishantji sumitji aur Sari Sari Team.. humari diwali dushhera aaj ki mandir me Karawane ka koti koti dhanyawad 😊🙏🏻🙏🏻
Arya Family · 29 October 2023 at 18:34
Saare parents be bhi bahot Support kiya. ❤
Punia Family · 29 October 2023 at 18:35
Jai shree ram 🙏🏻mandir ki puri Team, sabhi baccho aur sabhi parents ko iss adhbhut din ki safalta ki bahut bahut badhai 🙏🏻🙏🏻
Anand Family · 29 October 2023 at 18:36
Actually mujhe Bilkul Yahi feeling aa rahi hai.
Kal tak bhi mujhe anxiety feel ho rahi thi, but everything worked out so well.
Mandir Team ka vision to plan something at this scale, with so many kids is commendable.
And very difficult to name just a few people who made it possible. It required such a huge commitment from parents and Team leaders. Sabhi ko support ke liye 🙏🙏
Stuttgart ke har Kone se bachhon ka participation and practice coordination was no joke!
Special thanks to the kitchen team and logistics team who remained mostly behind the scene but ensured smooth running of the event.
Arora Family · 29 October 2023 at 18:37
🙏aap sb ko Ramleela karana walo ko aur karnna walo ko ramji hemesha kush rekha aur har manokamna puri kera 🙏🙏jai shri ram
Pancholi Family · 29 October 2023 at 18:38
Sharad purnima k din germany ki dharti per prabhu Shri Ram leela 🙏🏼 इतिहासिक है । Shayad ye peheli bar hi hua hai
धन्य है aise Bache aur Unke Mata-Peeta
Sabhi ram bhakto ko …
Jai jai Shri Ram🙏🏼
Gaur Family Göppingen · 29 October 2023 at 18:39
नमस्ते,
वाल्मीकि जयंती के दिन पर हमारे प्यारे मंदिर परिवार के लिए आज लघु रामलीला का आयोजन बहुत ही सुन्दर रहा। प्रशंसा के पात्र, हमारे पुष्प और बाल वाटिका के बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी दर्शकों (मंदिर और online) का मन मोहा।🤩😍
इस आयोजन के विचार के लिए Mandir Team और रोहित जी दोनों का बहुत बहुत आभार।।🙏
बच्चों के साथ सारे Team Leaders को भी बहुत बहुत साधुवाद।।🙏
इस आयोजन को भव्य बनाने में आरंभ से लगे Costume Team में ओजस्वी जी, शिल्पी और मनीष जी, ऋचा जी को बहुत बहुत धन्यवाद।🙏
साथ में इस आयोजन को पूरा करने में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में सम्मिलित हमारे परिवार जन, बिना भूले आपको भी हार्दिक अभिनंदन।।
जय श्री राम
🙏🙏
Mandir Family Darmstadt · 29 October 2023 at 18:40
I can say very loudly and proudly with my internal intuition that, no where in the world (outside India) temple program like our this Giebel Mandir is happening. It is just incredible not only because of the effort of the organizers rather by everyone connected to this holy temple. Jai mata di 🙏
Joshi Family · 29 October 2023 at 18:40
इस साल मंदिर में अभी तक अर्पित हुए पुष्प रूपी कार्यक्रम की सूची
1. मकर संक्रांति श्रीमद्भगवत गीता अखंड पाठ
2. महाशिवरात्रि पूजा एवं शिव तांडव स्तोत्र पठन 70+ भक्तों के साथ
3. होली में फाल्गुन महोत्सव मे भगवान श्री कृष्ण के साथ फूलों की होली
4. श्रीरामजन्म महोत्सव छप्पन भोग के साथ
5. श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ चैत्र नवरात्र उत्सव
6. कावड़ यात्रा एवं सहस्त्रधारा अभिषेक के साथ अधिक और सावन मास उत्सव
7. श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं दही हांडी महोत्सव
8. 10 दिवसीय श्री गणपति महोत्सव एवं 51+ भक्तों के साथ गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ
9. पितृ पक्ष में श्रीमद् भगवत गीता का अखंड पाठ
10. श्री राम चरित्र मानस शारदीय नवरात्रि अखंड पाठ
11. दशहरा उत्सव पर बच्चों द्वारा लघु रामलीला बाल महोत्सव
क्या यह सब भगवान की कृपा के बिना संभव है🙏🙏
Comments are closed.