नव वर्ष की इससे सुन्दर शुरुआत क्या होगी की हमको मराठा संत पुण्डरीक जी की सुन्दर कथा सुनने को मिली जिसने बताया गया की माता पिता की सेवा के आगे माँ गंगा, जमुना, सरस्वती और भगवान भी हाथ जोड़े खड़े रहते है. ईश्वर से प्रार्थना है की हम सब भी अपने माता पिता की वैसी ही सेवा कर पाए. भगवान विट्ठल के उद्गम, संत ज्ञानेश्वर का चरित्र और मराठा साहित्य से हमारे अल्पज्ञान में निश्चित रूप से वृद्धि हुई. हम सभी हमारे भ्राता आदित्य जी @Aditya Haridas और मराठी बांधवो के अति आभारी है जो उन्होंने हमारा बहुत सी परम्पराओ से परिचय करवाया और श्रद्धा, प्रेम और समर्पण से ओतप्रोत प्रसाद तैयार करा.
“हरि अनंत हरि कथा अनंता” की यात्रा अगले रविवार हमको भारत भूमि से बाहर अफगानिस्तान लेकर चलेगी, जिसमे हमें वहाँ की हिन्दू परम्पराओ, प्रमुख स्थानों को जानने और स्वादिष्ट भोजन को चखने का अवसर मिलेगा. आप सभी आये और इस यात्रा को अपनी उपस्थिति से और भी आनंद से भर दे.
आपका अपना मंदिर परिवार
1 Comment
Mandir Admin · 1 January 2023 at 19:56
नव वर्ष की इससे सुन्दर शुरुआत क्या होगी की हमको मराठा संत पुण्डरीक जी की सुन्दर कथा सुनने को मिली जिसने बताया गया की माता पिता की सेवा के आगे माँ गंगा, जमुना, सरस्वती और भगवान भी हाथ जोड़े खड़े रहते है. ईश्वर से प्रार्थना है की हम सब भी अपने माता पिता की वैसी ही सेवा कर पाए. भगवान विट्ठल के उद्गम, संत ज्ञानेश्वर का चरित्र और मराठा साहित्य से हमारे अल्पज्ञान में निश्चित रूप से वृद्धि हुई. हम सभी हमारे भ्राता आदित्य जी @Aditya Haridas और मराठी बांधवो के अति आभारी है जो उन्होंने हमारा बहुत सी परम्पराओ से परिचय करवाया और श्रद्धा, प्रेम और समर्पण से ओतप्रोत प्रसाद तैयार करा.
“हरि अनंत हरि कथा अनंता” की यात्रा अगले रविवार हमको भारत भूमि से बाहर अफगानिस्तान लेकर चलेगी, जिसमे हमें वहाँ की हिन्दू परम्पराओ, प्रमुख स्थानों को जानने और स्वादिष्ट भोजन को चखने का अवसर मिलेगा. आप सभी आये और इस यात्रा को अपनी उपस्थिति से और भी आनंद से भर दे.
आपका अपना मंदिर परिवार
Comments are closed.