+++ श्री कृष्णा जन्मोत्सव 06.09.2023: सूचना एवं सावधानियां +++
- समारोह सांयः 19:30 आरम्भ होकर 21:00 तक चलेगा जिसमे श्रीभगवद्गीता के कुछ अध्यायों का पाठन एवं भजन होगा
- सांयः 21:00 आप लोगो के लिए स्वल्पाहार की व्यस्था रहेगी (सभी के लिए व्रत भोजन रहेगा)
- स्वल्पाहार के पश्चात 22:00 बजे से भजन पुनः शुरू होगा जो मध्यरात्रि तक चलेगा
- मध्यरात्रि रोहिणी नक्षत्र में श्री कान्हा का जन्म होगा, फिर उनका अभिषेक होगा और उनको श्री गोविन्द दामोदर स्त्रोता सुनाया जाएगा
- कार्यक्रम समाप्त होते होते रात्रि के 00:45 बजे तक का समय हो सकता है.
- आप में से जो लोग अपने श्री लड्डू गोपाल जी को मंदिर में लेकर आएंगे वो उसको तुरंत न ले जाकर अगले दिन ले जाए, क्योकि पूजा के उनको तुरंत बाद ले जाना उचित नहीं होगा
- जो लोग public transport से आएंगे वह वापस जाने की जानकारी पहले पता कर ले जिससे मध्य रात्रि कोई तनाव और कष्ट न हो
- हम लोगो में जो लोग भी कार से आएंगे वो अपने आस पास के एक दो लोगो को साथ में ले जा सकते है
- क्योकि कल एक सामान्य कार्य दिवस है इसलिए हम लोगो को शोर और अनुशासन का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा जिससे आस पास रहने वाले लोगो को किसी प्रकार का कष्ट न हो
प्रेम, सौहार्द्र और सहयोग ही किसी कार्यक्रम के सफलता की कुंजी है
आपका मंदिर परिवार