हमारे मंदिर परिवार के सभी परिवारजनों को प्रणाम,

हमारी गौरवशाली धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज का दिन अति विशेष है. आज से हमारे आदिगुरु भगवान श्री आशुतोष जी का अति प्रिय सावन मास का आरम्भ हो रहा है. हमारे शास्त्रों, संतो और गुरुओ ने ऐसा बताया है की इस मास में भगवान श्री भोलेनाथ जी की आराधना और जलाभिषेक करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है जिससे हमारी समस्त मनोकामनाएं स्वतः ही पूर्ण हो जाती है.
वैसे तो हर वर्ष सावन माह अति आनंद प्रदान करने वाला होता है पर 19 वर्षो बाद अधिक मास का अति सुखद संयोग आया है जब यह माह, चार के बजाए नौ सप्ताह का होगा और 31.08.2023 को समाप्त होगा. अर्थात, हम लोगो को श्री नीलकंठ महादेव जी की अतिरिक्त कृपा और अधिक सेवा कर उनको प्रसन्न करने का अवसर प्राप्त होगा. इस अधिकमास सावन में आठ सोमवार व्रत आएंगे और नौ मंगला गौरी व्रत रखे जायेंगे.
यह पूर्णतः हम लोगो पर निर्भर करता है कि हम लोग इस विशेष अधिकमास का सदुपयोग करे या बाकी दिनों की भांति वृथा ही जाने दे.

हम लोगो का भी यह प्रयास रहेगा की इस माह का जितना सम्भव हो सके सदुपयोग करे:

  1. पूरे सावन भर हमारा मंदिर प्रत्येक सोमवार को प्रातःकाल 7:00 बजे से 8:00 बजे तक और फिर 10 बजे से 12 बजे तक पूजा एवं जल चढाने हेतु खुलेगा.
  2. 15-16 जुलाई को सहस्त्र धारा (1008) अभिषेक का आयोजन होगा जो शनिवार 15 जुलाई सांयः पांच बजे शनिवार से 16 जुलाई रविवार प्रातः आठ बजे तक अनवरत चलेगा.
  3. सहस्त्र धारा (1008) अभिषेक हेतु कावड़ धर्म यात्रा भी आयोजित की जाएगी

आने वाले दिनों में आपका इस माह में होने वाले विशेष कार्यक्रमों की और विस्तार में जानकारी दी जाएगी.

भगवान गौरीपति से प्रार्थना है कि यह अधिक मास आप सभी के जीवन में अनंत कृपा की वर्षा करे.

आपका मंदिर परिवार