नमस्ते,
ईश्वर के अवतार की कथाओ में ऐसा वर्णित है की उनके जन्म से कुछ पहले प्रकृति का वातावरण अति विलक्षण हो जाता है और उसके प्रेमियों को एक विशेष आनंद की अनुभूति होती है.
हमारे मंदिर में श्रीरामचरितमानस मासपारायण रुपी राम कथा भी 07.05.2023 को भगवान राम के प्रेम और वात्सल्य पूर्ण जन्म कथा के पड़ाव पर पहुंचेगी. उस दिन हम लोग मिलकर प्रेम भाव से जन्मोत्सव मनाएंगे, जिसके विषय में जल्दी ही आप लोगो को और जानकारी दी जाएँगी.
भगवान की अहैतुकी कृपा देखिये की उनके जन्मोत्सव से एक हफ्ते पहले, पूना के स्वरस्वप्न ग्रुप के बहुत ही गुणी और ईश्वरोन्मुख बच्चे हमारे मंदिर के वातावरण को वॉयलिन के मधुर संगीत से सुगंधित करने और जन्मोत्सव सप्ताह का श्रीगणेश करने आ रहे है.
30.04.2023 (रविवार) को मासपारायण के बाद 12 बजे से स्वरस्वप्न ग्रुप के नौनिहाल ईश्वर के चरणों में ऐसी संगीतबद्ध स्वरलहरी बिखेरेंगे की प्रेमवश ईश्वर आये बिना रह न पाएंगे.
आप सभी प्रयास करे की आप लोग समय पर सपरिवार मंदिर आये और ईश्वर को मंत्रमुग्ध करने के अवसर पर स्वयं उपस्थित रहे.
आपका मंदिर परिवार